हैदराबाद ।। आंध्र प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सोमवार देर रात भारी अंतर से गिर गया। 

मुख्य विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) की ओर से पेश अश्विश्वास प्रस्ताव पर 16 घंटों तक चली बहस के बाद रात एक बजे के बाद मतदान हुआ। मतदान के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 122 और विरोध में 160 मत पड़े। पांच सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया जबकि एक मत निष्पक्ष था।

यद्यपि, वाईएसआर कांग्रेस के नेता वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी के करीबी 16 कांग्रेसी विधायकों ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। 

कुल 295 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी पार्टी के 153 विधायक हैं और प्रस्ताव को गिराने के लिए 143 का जादुई आंकड़ा चाहिए था। राज्य विधानसभा की सात सीटें खाली हैं।

सत्ताधारी कांग्रेस के 136 विधायकों के अलावा प्रजा राज्यम पार्टी के 18 में से 17 और मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सभी सात सदस्यों ने प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here