नई दिल्ली ।। कांग्रेस ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी को दूसरों पर अंगुली उठाने से पहले उसे अपना घर ठीक करना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा, “भाजपा जो कुछ कहती है हम उसकी परवाह नहीं करेंगे। राजनीतिक रूप से दीवालिया हो चुकी पार्टी की यह एक अोछी रणनीति है और उन्हें पहला अपना घर ठीक करना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “भाजपा को पहले अपने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के मुद्दे को सुलझाना चाहिए उसके बाद हमारे मंत्रियों पर टिप्पणी करनी चाहिए।”

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम और केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के बीच मतभेद के मुद्दे पर चौधरी ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने पहले ही मामले में अपना पक्ष रख दिया है और अब यह मामला समाप्त है।

ज्ञात हो कि इसके पहले भाजपा ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में चिदम्बरम की कथित संलिप्तता के बारे में पर्याप्त साक्ष्य होने के बावजूद वह अलग मानदंड अपना रही है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here