जम्मू ।। जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के कुछ हिस्सों से सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (एएफएसपीए) हटाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व अन्य नेताओं से हुई अपनी मुलाकातों की बुधवार को राज्यपाल एन.एन. वोहरा को संक्षिप्त जानकारी दी।

उमर ने प्रधानमंत्री, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी व सैन्य प्रमुख जनरल वी.के.सिंह व अन्य के साथ इस सप्ताह हुई अपनी मुलाकातों के सम्बंध में राज्यपाल को बताया।

उमर ने पिछले महीने कहा था कि एएफएसपीए को राज्य के कुछ हिस्सों से जल्द से जल्द हटा लिया जाना चाहिए।

सेना ने हाल ही में हुई अपनी एकीकृत कमान की बैठक में ऐसा करने से इंकार कर दिया था। सेना का मानना है कि एएफएसपीए को आंशिक रूप से भी हटाने पर राज्य में आतंकवाद-विरोधी कार्रवाइयां प्रभावित होंगी।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली एकीकृत कमान में शीर्ष नागरिक व पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बलों व खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारी शामिल हैं। एकीकृत कमान राज्य में सुरक्षा सम्बंधी मामलों में निर्णय लेती है।

राज्यपाल व मुख्यमंत्री के बीच बैठक एक घंटे से लम्बी चली।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here