जम्मू ।। जम्मू एवं कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) ने राज्य के राज्यपाल एन. एन. बोहरा से विधानसभा को भंगकर चुनाव कराने की मांग की है। जेकेएनपीपी ने नेशनल कांफ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार पर राष्ट्रीय हितों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है।

जेकेएनपीपी के अध्यक्ष भीम सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राज्य में लोकतंत्र और राष्ट्रीय हितों को बचाने के लिए विधानसभा को भंग कर चुनाव कराने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।” जेकेएनपीपी वर्ष 2002 से 2008 के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)-कांग्रेस गठबंधन सरकार की एक घटक थी।

सिहं ने आरोप लगाया, “राज्य सरकार लोगों की हितों के खिलाफ काम कर रही है क्योंकि उसके कार्यकाल में भ्रष्टाचार सारी हदें पार कर चुका है। निराश युवक गलत नीतियों के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here