लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर सबसे भ्रष्ट सरकार होने का आरोप लगाने वाले राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डी.डी.मिश्रा को चार दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

राज्य सरकार ने मिश्रा को मानसिक तौर पर अस्थिर बताते हुए लखनऊ स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय (सीएसएमएमयू) में भर्ती कराया था।

सीएसएमएमयू के चिकित्सा अधीक्षक एस.एन.शंखवार ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया, “बाई-पोलर डिसऑर्डर से पीड़ित मिश्रा की हालत में लगातार सुधार को देखते हुए उन्हें आज 11.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।” शंखवार ने कहा कि एक सप्ताह बाद फिर से उन्हें जांच के लिए बुलाया गया है।

चिकित्सकों के मुताबिक बाई पोलर डिसऑर्डर में मरीज के लक्षण प्रकट नहीं होते। वह तोड़फोड़ या किसी अन्य तरह की घटना को अंजाम नहीं देता है पर यूफोरिया (अति उत्साह) में चला जाता है और काल्पनिक बातें करने लगता है।

उल्लेखनीय है कि अग्निशमन विभाग के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) डी.डी. मिश्रा ने शुक्रवार को एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में मायावती सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया था। राज्य सरकार ने मिश्रा के आरोपों की जांच के आदेश दे दिए थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here