नई दिल्ली ।। केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को कहा कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए सरकार विपक्षी दलों से खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर वार्ता कर रही है।

खुर्शीद ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, “निश्चित तौर पर हम विपक्ष से बात कर रहे हैं। बातचीत से ही रास्ते निकलते हैं।”

खुर्शीद ने सरकार की हो रही उन आलोचनाओं को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि जब संसद का सत्र चल रहा था तो सरकार को एफडीआई जैसे नीतिगत मुद्दे पर निर्णय नहीं लेना चाहिए था।

उन्होंने कहा, “संसद सत्र के दौरान फैसला करना तो अच्छी बात है। अगर विपक्ष को आपत्ति है तो वे इस पर चर्चा करे लेकिन यह चर्चा तभी सम्भव होगी जब संसद की कार्यवाही चलेगी।”

उल्लेखनीय है कि इसी मुद्दे पर हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही बुधवार को भी बिना किसी काम काज के दिन भर के लिए स्थगित हो गई। विपक्षी दलों के साथ तृणमूल कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) जैसे सरकार के सहयोगी दल भी इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ है। कांग्रेस में भी इस पर आम राय नहीं है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here