रालेगण सिद्धि ।। प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर आंदोलन चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की टीम के सदस्य अरिवंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि टीम के सदस्यों पर हमला करने की धमकियां मिल रही हैं।

ज्ञात हो कि बुधवार को अन्ना की टीम के एक सहयोगी प्रशांत भूषण पर कुछ लोगों ने हमला कर उनकी पिटयी कर दी थी।

रालेगण सिद्धि में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा, “शुक्रवार से ही हमें फोन और एसएमएस के माध्यम से कुछ लोगों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। ये लोग हमपर और हमारे कार्यालय पर हमला करने की धमकी दे रहे हैं।”

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर टीम के अन्य सहयोगियों से चर्चा की है और यह फैसला किया है कि किसी तरह का हमला होने पर हम जवाबी कार्रवाई नहीं करेंगे।

केजरीवाल ने कहा, “हमारा मानना है कि हिसा किसी समस्या का हल नहीं है। इसके बावजूद यदि कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि हमपर हमला करने से देश में भ्रष्टाचार की समस्याएं सुलझ जाएंगी तो, हम उनके हाथों मार खाने के लिए तैयार हैं।”

केजरीवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यालयों के बाहर खड़ा किया गया है।

केजरीवाल ने इस तरह की घटनाओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे आंदोलन को पटरी से उतारने के लिए एक षड्यंत्र का हिस्सा करार दिया।

गौरतलब है कि प्रशांत भूषण के कश्मीर पर दिए गए बयान से नाराज कुछ लोगों ने दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय परिसर स्थित कार्यालय में उनकी पिटायी कर दी थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here