पणजी ।। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी जन लोकपाल नाम वाले विधेयक का समर्थन करती है, लेकिन उसमें कुछ बुनियादी खामिया हैं।

आडवाणी ने बुनियादी खामियों का विवरण दिए बगैर कहा, “जन लोकपाल विधेयक में चार-पांच बुनियादी खामियां हैं, जिनके बारे में हमने उन्हें (सामाजिक संगठनों को) बता दिया है। वे उससे सहमत हैं। हमें जन लोकपाल शब्द से कोई समस्या नहीं है।”

आडवाणी अपनी जन चेतना यात्रा के 22वें दिन पणजी में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। आडवाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री को प्रस्तावित कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here