नई दिल्ली ।। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की इस बात के लिए आलोचना की है कि वह उन महत्वपूर्ण विधेयकों में बाधा डाल रही है, जिन्हें सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने तथा जनता की शिकायतें दूर करने के लिए संसद में लाना चाहती है।

संसद भवन में कांग्रेसी सांसदों को सम्बोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि भाजपा 2004 और उसके बाद 2009 के लोकसभा चुनावों में अपनी हार पचा नहीं पाई है और इसीलिए वह महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने के रास्ते में हर सम्भव रोड़ा अटका रही है।

सोनिया के सम्बोधन के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि यह झूठा प्रचार किया जा रहा है कि सरकार और कांग्रेस के बीच कई मुद्दों पर सहमति नहीं हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here