रांची ।। जेल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा किए गए लाठी चार्ज में घायल होने के दो दिन बाद बुधवार को झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि जेल में मेरी हत्या किए जाने का षडयंत्र था।

वर्तमान में कोड़ा रांची स्थित ‘राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ में अपने टूटे हाथ का इलाज करा रहे हैं।

स्थानीय टीवी चैनलों से बातचीत में कोड़ा ने कहा, “मेरी हत्या का षडयंत्र था। मुझे जेल के पुलिस कर्मियों द्वारा पीटा गया और जब मैं जमीन पर गिर गया तो मेरे सीने पर लाठियों से वार किए गए। आम आदमी की हालत इसी से समझी जा सकती है जब पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सदस्य को इस तरह से पीटा गया।”

कोड़ा सोमवार को साथी कैदियों के लिए उत्तम भोजन की मांग को लेकर कथित तौर पर विरोध कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “मुझे घटना के तीन घंटे बाद अस्पताल ले जाया गया। जब मैं कैदियों को खराब भोजन मिलने के कारण धरने पर बैठा था, तब पुलिसकर्मियों ने लाठी चार्ज कर दिया।”

रांची के सांसद एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राज्यपाल सैयद अहमद से मुलाकात कर मामले की जांच की मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल में कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा भी थीं।

मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने पहले ही इस घटना की जांच अवकाश प्राप्त न्यायाधीश से कराने की घोषणा कर दी है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here