कोलकाता ।। पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चिंताओं से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा अवगत कराएंगे।

एक संवाददाता सम्मेलन में शर्मा ने कहा, “मुख्यमंत्री ने मुझे अपनी चिंताओं से वाकिफ करा दिया है। गठबंधन में हम साथ हैं। साथ ही देश के व्यापक हित के लिए काम करने को लेकर भी हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने मुझसे जो कछ भी कहा है, मैं उससे प्रधानमंत्री और संप्रग अध्यक्ष को अवगत कराऊंगा।”

तृणमूल गठबंधन में दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है। लोकसभा में इसके 18 सांसद हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पेट्रोल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि से ममता बनर्जी नाराज हैं। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को इसे लेकर पार्टी के असंतोष से अवगत करा दिया गया है।

तृणमूल के एक नेता ने कहा कि आम आदमी के रोजमर्रे की जिंदगी को प्रभावित करने वाले ऐसे महत्वपूर्ण निर्णयों से पहले उनकी पार्टी से कभी परामर्श नहीं किया गया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here