मुम्बई ।। शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुद्धिमान, पर ‘बेहद सौम्य’ व्यक्ति हैं। वहीं पूर्व प्रधानंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘उनके पास शासन करने की क्षमता वास्तव में थी।’

शिवसेना के मुखपत्र ‘दोपहर का सामना’ में एक साक्षात्कार के दौरान देश के अब तक के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मनमोहन सिंह बुद्धिमान पर बेहद सौम्य व्यक्ति हैं।”

मनमोहन सिंह की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, “हम हालांकि यह नहीं जानते कि क्या वह सोनिया गांधी के अधीन दबाव में काम करने के कारण सौम्य बने रहते हैं? लेकिन वह शांत रहकर काम करते हैं।”

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस महिला में इसकी ‘क्षमता’ थी। ठाकरे के अनुसार, “यह सिर्फ इसलिए नहीं है कि वह गांधी परिवार से थीं, बल्कि जब उनके नेतृत्व में देश बांग्लादेश युद्ध में विजयी रहा तो अटल बिहारी वाजपेयी ने भी उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें दुर्गा का अवतार कहा था।”

इंदिरा गांधी की शासन की क्षमता के प्रति गहरा सम्मान दर्शाते हुए उन्होंने कहा, “उनमें शासन की क्षमता थी और उन्होंने वास्तव में ऐसा किया।”

इंदिरा के साथ मतभेद को स्वीकार करते हुए ठाकरे ने केवल 1975 में आपातकाल लागू करने के लिए उनकी आलोचना की।

गांधी परिवार के खिलाफ आक्षेप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी किसी इसाई लड़की से विवाह करेंगे, जैसा कि उनकी बहन प्रियंका ने किया। ठाकरे ने आरोप लगाया, “जब से सोनिया आई हैं, उन्होंने गांधी परिवार को ईसाई बना दिया है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here