लखनऊ ।। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उनके पुत्र व पार्टी महासचिव राहुल गांधी को पत्र लिखकर मांग की है कि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव किरीट सोमैया ने मायावती और उनके भाई आनंद कुमार के खिलाफ तथ्य प्रस्तुत कर जो आरोप लगाए हैं, वे उनकी जांच करवाएं।

उमा ने पत्र में लिखा है, “आप संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष हैं। आर्थिक अपराधों की जांच करने वाली कई प्रतिष्ठित संस्थाएं केंद्र सरकार के अधीन हैं इसलिए आपकों इन आरोपों को गम्भीरता से लेते हुए इनकी जांच करानी चाहिए।”

उमा ने कहा कि सोनिया गांधी भाजपा द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की जांच करवाएं। यदि दस्तावेज असत्य एवं भ्रामक हैं तो हमें सजा मिले लेकिन यदि दस्तावेज की सत्यता प्रमाणित होती है तो मायावती और उनके परिजनों के खिलाफ यथोचित कार्रवाई होनी चाहिए।

उमा ने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस की मिलीभगत को लेकर आशंकित है। प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच होने के बाद इस मामले में कार्रवाई होगी तभी इस शंका का समाधान होगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here