लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर की 55वीं पुण्यतिथि के मौके पर बुंदेलखण्ड के लिए 276 करोड रुपये के पैकेज की घोषणा की। इस मौके पर मायावती ने विरोधी पार्टियों को भी काफी खरी-खोटी सुनाई।

अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर मायावती ने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को छोड़कर आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने दलित महापुरूषों और संतों का ख्याल नहंी किया है और जब बसपा की सरकार ने ऐसा किया तो विरोधियों को परेशानी होने लगी।

मायावती ने कहा कि बाबा साहेब ने ‘सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय’ की नीति के तहत आंदोलन शुरू किया लेकिन विपक्षी पार्टियां इसे पीछे धकेलने की कोशिश कर रही हैं। 

लोगों से विरोधियों के बहकावे में न आने की अपील करते हुए मायावती ने कहा, “जब-जब हमारी पार्टी पर हमला हुआ तब-तब हमारी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया और इस बार भी हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां चाहे जितने भी हथकंडे अपना लें, वे जनता को गुमराह नहीं कर सकतीं। उनके हथकंडों का जवाब आगामी विधानसभा में अधिक से अधिक सीटें जीतकर दिया जाएगा।

मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी का मिशन केंद्र की सत्ता तक पहुंचने का है। इसके लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा, बसपा को देश के कोने-कोने और केंद्र तक ले जाना है।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश की जनता को 1500 करोड़ रुपये की कुल 160 परियोजनाएं समर्पित की तथा बुंदेलखण्ड के लिए 276 करोड़ रुपये के पैकेज का भी ऐलान किया।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बाबा साहेब अम्बेडकर की 55वीं पुण्यतिथि है। इसे उनके महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here