नई दिल्ली ।। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शुक्रवार से यहां प्रारम्भ दो दिवसीय बैठक वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की भ्रष्टाचार विरोधी ‘यात्रा’ पर केंद्रित होगी।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि बैठक में पार्टी के मुख्यमंत्री और सभी राज्यों के पार्टी नेता शामिल हो रहे हैं। लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सम्भवत: बैठक में उपस्थित नहीं रहेंगे।

जहां एक तरफ आडवाणी और मोदी के बीच दरार पैदा होने की अफवाह है, वहीं भाजपा ने इस बात से इंकार किया है कि दोनों के बीच किसी तरह का मतभेद है। गुजरात में भाजपा की ओर से आधिकारिक रूप से कहा गया है कि मोदी नवरात्र महोत्सव में व्यस्त हैं।

आडवाणी की जन चेतना यात्रा की रूपरेखा तैयार करना इस बैठक का मुख्य मुद्दा होगा। आडवाणी की यह यात्रा बिहार से 11 अक्टूबर को शुरू होगी और 18 राज्यों व दो केंद्र शासित क्षेत्रों से गुजरेगी।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि आर्थिक हालात और भ्रष्टाचार में वृद्धि जैसे मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा होगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here