
अहमदाबाद ।। अपने उपवास के दूसरे दिन मोदी ने सैयद इमामशाही सैय्यद की मुस्लिम टोपी पहनने से इंकार कर दिया। रविवार दोपहर इमाम जब मोदी के उपवास मंच पर पहुंचे, तो उन्होंने नरेन्द्र मोदी को टोपी पहनानी चाही, लेकिन मोदी ने टोपी पहनने से इंकार कर दिया।
टोपी की बजाए मोदी ने उनसे शॉल स्वीकार किया। मोदी के इस वर्ताव पर सैयद इमाम काफी आहत हैं और उन्होंने कहा कि उस वक्त मोदी से बहस करना बेकार था। इमाम साहब ने कहा कि मोदी ने हर समुदाय के प्रतिक चिन्हों को स्वीकार किए हैं, साफा बांधा, पगड़ी भी बांधी, लेकिन टोपी पहनने से इंकार कर दिया।