पटना ।। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधीवादी अन्ना हजारे की गिरफ्तारी की घटना को आपातकाल का पूर्वाभ्यास बताया है। पटना में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से अन्ना हजारे को हिरासत में लिया गया, उससे लगता है कि केंद्र सरकार को लोकतांत्रिक मूल्यों का एहसास नहीं है।

उन्होंने कहा कि अन्ना की गिरफ्तारी प्रतिरोध को कुचलने की कोशिश है, जो नामुमकिन है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोग पहले भी इस तरह के हथकंडे अपना चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो भी कुछ हो रहा है वह आपातकाल का पूर्वाभ्यास है।

उन्होंने कहा कि इसके पहले भी देश में कांग्रेस ने आपातकाल लगाया था। उसके बाद कहा गया था कि अब ऐसी स्थिति नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसी स्थिति पैदा हो रही है, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here