जम्मू ।। जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को बताया कि उन्होंने राज्य के कुछ भागों से सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (एएफएसपीए) के हटाने के संदर्भ में केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बर से चर्चा की थी।

अब्दुल्ला ने पत्रकारों को बताया, “बुधवार शाम को एएफएसपीए को हटाने पर एकीकृत कमांड की बैठक में चर्चा होगी। मैंने बैठक से पहले मंगलवार शाम को टेलीफोन पर चिदम्बरम से चर्चा की।” लेकिन मुख्यमंत्री ने चर्चा का विवरण देने से इंकार कर दिया।

राज्य के कुछ भागों से एएफएसपीए को हटाने के लिए चिदम्बरम एवं अब्दुल्ला सहमत हैं लेकिन इस कदम का केंद्रीय रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी एवं सेना विरोध कर रही है।

अब्दुल्ला ने पूछा, “श्रीनगर से सटे बड़गाम जिले सहित कुछ इलाकों में सेना तैनात नहीं है। तब उन इलाकों से इसे हटाने का विरोध क्यों होना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि एकीकृत कमांड की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी।

अब्दुल्ला ने नई भर्ती नीति का बचाव किया जिसमें नए कर्मचारियों को पहले पांच वर्ष तक कम वेतन का प्रावधान किया गया है। उन्होंने युवाओं से प्रश्न किया, “अगले चार-पांच वर्षो तक बेरोजगार रहना अच्छा है या फिर इस नौकरी को करना।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here