भुवनेश्वर ।। उड़ीसा की विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर आरोप लगाया है कि राज्य में होने वाले निकाय चुनावों से पहले अपनी पार्टी के लिए जमीन तैयार करने के मकसद से वह चुनावी योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष जुआल ओरम ने आईएएनएस से कहा कि निकाय चुनावों में अपनी पार्टी के लिए जमीन तैयार करने के मकसद से ही पटनायक योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं।

इस बीच कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि मुख्यमंत्री योजनाओं की घोषणा सरकार की गलतियों को छुपाने के लिए कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को साइकिल योजना शुरू की। जिसके तहत किसी भी जाति की लड़कियों तथा 10वीं में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के छात्रों को एक साइकिल खरीदने के लिए 2,600 रुपये दिए जाएंगे। कम से कम तीन लाख विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 19 अक्टूबर को गर्भवती महिलाओं के लिए ‘ममता’ नामक योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को चार समान किश्तों में 5,000 रुपये दिए जाएंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here