नई दिल्ली ।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि हो सकता है कि उनसे गलतियां हुई हों लेकिन उन्होंने कभी भी भ्रष्टाचार की अनदेखी नहीं की। 

बढ़ते भ्रष्टाचार पर गुरुवार को लोकसभा में बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “सरकार सरकरारी तंत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी।” उन्होंने कहा, “हमें भ्रष्टाचार के अभिशाप से निपटने के लिए विश्वसनीय समाधान तलाशने की आवश्यकता है।”

भारतीय जनता पार्टी नेता मुरली मनोहर जोशी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की अनदेखी कर रहे हैं। इस आरोप का हवाला देते हुए सिंह ने कहा कि लोक लेखा समिति [पीएसी] और सर्वोच्च न्यायालय जिन मुद्दों पर जांच कर रहे हैं, उन्हें लेकर उन पर लग रहे आरोपों का जवाब देना उनकी गरिमा के अनुरूप नहीं है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here