लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह राज्य की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार पर गुस्सा दिखाने की बजाय अपनी उस केंद्र सरकार पर दिखाएं जो गलत आर्थिक नीतियों के चलते महंगाई को काबू करने में नाकाम रही है।

लखनऊ में उत्तर प्रदेश विकलांग उद्धार डा. शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के लोकार्पण के अवसर पर मायावती ने यह बात कही। उन्होंने कहा, “राहुल को बसपा सरकार पर गुस्सा करने की बजाए अपनी उस केंद्र सरकार पर गुस्सा करना चाहिए, जिसकी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से महंगाई बेकाबू हो गई है।”

इस अवसर पर मायावती ने 16142 करोड़ रुपये की 236 अन्य परियोजनाओं की भी घोषणा की।

मायावती ने केंद्र सरकार पर राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल को राज्य का सांसद होने के नाते केंद्र से उत्तर प्रदेश को धनराशि जारी करवाने में मदद करनी चाहिए।

ज्ञात हो कि पिछलो दिनों राहुल ने बसपा सरकार पर निशाना साधते हुए भदोही में कहा था कि उत्तर प्रदेश की स्थिति देखकर उन्हें काफी दुख होता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here