महराजगंज ।। मायावती सरकार पर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कुछ न करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने जनता से कहा कि वह लिखकर देने को तैयार हैं कि अगर आगामी विधान सभा चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो वह राज्य को पांच साल में विकास और प्रगति के पथ पर ले आएंगे।

उत्तर प्रदेश में अपने जनसम्पर्क अभियान के आखिरी दिन महराजगंज जिले में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, “हमारी पार्टी की सरकार बनने पर हम अगले पांच वर्ष में उत्तर प्रदेश को वापस विकास के रास्ते पर लाकर 10 सालों में ऐसा अभूतपूर्व बदलाव लाएंगे कि यहां के लोग अपने प्रदेश को नहीं पहचान पाएंगे।”

राहुल ने कहा, “मैं यह लिख कर दे सकता हूं..अगर आप कहें तो मैं हस्ताक्षर भी कर सकता हूं।”

राहुल ने कहा, “उत्तर प्रदेश पूरे देश को रास्ता दिखाता था, लेकिन आपकी सरकार ने आपको बिजली, पानी, अच्छी सड़कें और रोजगार जैसी सुविधाएं नहीं उपलब्ध करा रही है। बीते 20 सालों से यहां केवल जाति और धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है। सरकार ने आपके हाथ बांध दिए हैं। जिस क्षण आपके हाथ खुल गए आप न सिर्फ भारत को बल्कि पूरी दुनिया को उत्तर प्रदेश के महत्व के बारे में बता दोगे।”

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बीते बीस सालों में उत्तर प्रदेश में कुशासन के कारण जनता विकास और प्रगित की उम्मीद खो चुकी है। 

उन्होंने कहा, “मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैंने उम्मीद नहीं खोई है। मुझ्झे प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है। मुझ्झे विश्वास है कि इस बार आप लोग हर धर्म और हर जाति वाली सरकार तो चुनेंगे। हम साथ मिलकर सूबे को बदलेंगे।”

मायावती सरकार को किसान विरोधी बताते हुए राहुल ने कहा कि किसानों के लिए केंद्र द्वारा भेजी जाने वाली यूरिया और खाद कालाबाजारी के कारण उन तक नहीं पहुंचती..नेपाल भेजी जाती है।

उन्होंने कहा, “हम उत्तर प्रदेश के लिए पर्याप्त खाद और यूरिया भेजते हैं, लेकिन सरकारी अधिकारी कालाबाजारी करके उससे पैसे बना रहे हैं। मुख्यमंत्री मायावती को यह सब क्यों नहीं दिखता है..क्योंकि वह जनता के बीच नहीं जाती हैं।”

राहुल ने यह बात यहां इफको के एक केंद्र के औचक निरीक्षण के बाद मिली शिकायतों के मद्देनजर कही।

उत्तर प्रदेश में रोजगार के घटते अवसरों पर चिंता जताते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि एक भी कम्पनी उत्तर प्रदेश नहीं आती..क्योंकि यहां गुंडागर्दी है..पिछड़ापन है।

उन्होंने कहा, “मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आम आदमी की सरकार बनने के बाद हमारी पार्टी प्रदेश में रोजगार के इतने अवसर पैदा करेगी कि यहां के युवाओं को दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब नहीं जाना पड़ेगा।”

उत्तर प्रदेश दौरे के आखिरी दिन मायावती सरकार पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, “दिल्ली की सरकार द्वारा सूबे के विकास के लिए भेजा गया धन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार के मंत्री खा गए और वह गरीब जनता तक नहीं पहुंचा।”

राहुल आज शाम प्रदेश में अपने जनसम्पर्क अभियान का समापन कुशीनगर जिले में जनसभा के साथ करेंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here