सिद्धार्थ नगर ।। उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के हमले जारी हैं। इसके अतिरिक्त समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा वेंटिलेटर पर है तो हाथी विकास का पैसा खाता जा रहा है। यहां एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस का मुख्य मुकाबला बसपा और सपा से होगा। जहां तक भजपा का सवाल है तो यह अभी वेंटिलेटर पर है और चुनाव बाद यह भी बंद हो जाएगा। बसपा और सपा को हराने के लिए लोगों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, “यहां से सपा और बसपा को हटाइए और हराइए.. भाजपा का तो मैं नाम भी नहीं लूंगा.. भाजपा तो यहां वेंटिलेटर पर है और विधानसभा चुनाव के बाद वेंटिलेटर भी बंद हो जाएगा।”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसम्पर्क अभियान पर निकले राहुल ने एक बार फिर बसपा सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा, “लखनऊ में एक हाथी है, जो केंद्र सरकार द्वारा आपके विकास के लिए भेजा जाने वाला पैसा खाता जा रहा है।”

उन्होंने कहा कि लोगों ने इस बार बसपा के हाथी को निकालने का फैसला किया है। हाथी निकेलगा तभी राज्य में गरीबों, पिछड़ों, किसानों और हर वर्ग की सरकार बनेगी।

उत्तर प्रदेश में जनसम्पर्क अभियान के तहत राहुल बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर जिलों के बाद महराजगंज और कुशीनगर जिलों में भी जनसभाएं करेंगे।

इससे पहले एक अन्य जनसभा में राहुल ने राज्य की बसपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि वह अपना हक मांगने वाले किसानों को नक्सली बताकर उन पर गोली चलवाती है।

वहीं, राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए बसपा ने कहा कि राहुल राजनीतिक नाटक कर बसपा सरकार पर अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं, ताकि जनता की हमदर्दी बटोरकर उसका वोट भी हासिल कर सकें। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसोद मौर्या ने एक बयान में कहा, “दलित, गरीब तथा कमजोर वर्ग के लोग कांग्रेसी नेताओं के छलावे को भली-भांति समझ चुके हैं, इसिलए वे उनके झांसे में नहीं आएंगे।”

मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ की गई राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर कि वह गरीबों के घर नहीं जातीं, मौर्या ने कहा, “विरासत के बलबूते कांग्रेस के नेता बने राहुल को बसपा के आंदोलन और राष्ट्रीय नेताओं के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से पहले उस बारे में अध्ययन अवश्य कर लेना चाहिए।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here