नई दिल्ली ।। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को ‘एक अच्छा राजनेता’ बताते हुए केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने कहा कि वह अच्छे परिणाम दे सकते हैं। उनके मुताबिक, राहुल सरकार या पार्टी में कोई भी पद प्राप्त कर सकते थे, लेकिन उन्होंने देश के सामाजिक-आर्थिक हालात और नई पीढ़ी की समस्याओं को जानना जरूरी समझा। 

चांडी ने आईएएनएस से एक खास बातचीत में कहा, “अपनी पृष्ठभूमि और समर्थन के कारण राहुल बरसों पहले सरकार या पार्टी में कोई भी पद प्राप्त कर सकते थे। लेकिन वह इस अवसर का इस्तेमाल लोगों की समस्याएं जानने के लिए कर रहे हैं.. निश्चित रूप से वह अच्छे राजनेता हैं और बेहतर परिणाम दे सकते हैं।”

चांडी इस सप्ताह आईएएनएस के दफ्तर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने समाचार एजेंसी के संवाददाताओं से बातचीत की। चांडी पत्रकारों के इस सवाल का जवाब दे रहे थे क्या उनकी नजर में राहुल प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं। वह तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्र सरकार के अन्य मंत्रियों से मुलाकात की। वह राहुल से भी मिले।

उन्होंने कहा, “राहुल सामाजिक-आर्थिक हालात का अध्ययन कर रहे हैं। वह सच्चाई, खासकर नई पीढ़ी की समस्याओं को सामने लाने के लिए हर अवसर का इस्तेमाल कर रहे हैं। यही वजह है कि राहुल को पार्टी की युवा एवं छात्र इकाई का दायित्व सौंपा गया है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here