इलाहाबाद ।। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के खिलाफ इलाहाबाद में प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी(सपा) के लगभग 20 कार्यकर्ताओं को सोमवार सुबह हिरासत में ले लिया गया। राहुल सोमवार को ही इलाहाबाद के फूलपुर से पार्टी के व्यापक जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। 

महंगाई पर नियंत्रण के लिए ठोस उपाय न करने का आरोप लगाते हुए, सिर पर लाल टोपियां पहने सपा कार्यकर्ताओं ने राहुल के विरोध में नारेबाजी की, उनका पुतला फूंका और प्रयाग रेलवे स्टेशन के पास रेल मार्ग बाधित किया।

राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) के प्रभारी अशोक कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि सपा कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन बंद करने के लिए कहा गया, लेकिन जब वह नहीं माने, तो मजबूरन उन्हें जिला पुलिस और जीआरपी के जवानों ने हिरासत में ले लिया।

राहुल दोपहर को अपने पर नाना जवाहर लाल नेहरू की कर्मस्थली फूलपुर से व्यापक जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत कर रहे हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here