बेल्लारी (कर्नाटक) ।। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी से सम्बंधित खनन कम्पनियों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी छापे मारे।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, “जिले के बेल्लारी शहर, हासपेट और तोरांगल में कई खनन कम्पनियों में छापे की कार्रवाई जारी है।”

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि बेल्लारी स्थित बी. नागप्पा माइन्स, इसके मालिक शांतालक्ष्मी जयराम के आवास और एक ट्रांस्पोर्ट कम्पनी में तलाशी जारी है।

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई का एक दल लगातार दूसरे दिन जिंदल स्टील वर्क्‍स पहुंचा है और उसके बही खातों और दस्तावेजों का निरीक्षण कर रहा है।

जिंदल स्टील वर्क्‍स ने सोमवार को इस बात से इंकार किया था कि सीबीआई ने उसके कार्यालयों की तलाशी ली है। कम्पनी ने कहा था, “केवल जानकारी मांगी गई थी और जानकारी मुहैया करा दी गई।”

ज्ञात हो कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रेड्डी की अवैध खनन गतिविधियों की जांच के निर्देश दिए जाने के बाद सीबीआई सम्बंधित ठिकानों पर छापे मार रही है।

सीबीआई ने जनार्दन रेड्डी के खिलाफ कर्नाटक में सोमवार को अपना पहला मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने राजेंद्र जैन के स्वामित्व वाले डेक्कन माइनिंग सिंडीकेट के खिलाफ भी एक मामला दर्ज किया है।

सीबीआई ने रेड्डी को और ओबुलापुरम खनन कम्पनी के प्रबंध निदेशक बी.वी. श्रीनिवार रेड्डी को पांच सितम्बर को गिरफ्तार किया था। दोनों पर आंध्र प्रदेश में अवैध खनन का आरोप था। दोनों फिलहाल हैदराबाद की चंचलगुडा जेल में हैं।

सीबीआई ने सोमवार को एसोसिएटेड माइनिंग कम्पनी, और डेक्कन माइनिंग सिंडीकेट के बेल्लारी स्थित कार्यालयों में छापे मारे थे और कई दस्तावेज जब्त किए थे। एसोसिएटेड माइनिंग कम्पनी के मालिक भी जनार्दन रेड्डी ही हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here