भोपाल ।। मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि का राज्य सरकार बेहतर इस्तेमाल करती तो यहां की सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी होती, मगर ऐसा नहीं हुआ।

यही कारण है कि सड़कें नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर के गालों जैसी है। गौर राज्य सरकार के बुजुर्ग मंत्री है। कांग्रेस द्वारा मंदसौर में रविवार देर शाम आयोजित एक जनसभा में भूरिया ने कहा कि बीते आठ वर्षो में केंद्र सरकार से राज्य को सड़कों के लिए 11500 करोड रुपये भेजे गए, मगर सड़कों की हालत नहीं सुधरी। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशि का ईमानदारी से उपयोग होता तो राज्य की सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी होती मगर ऐसा हो नहीं सका है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की सड़कों का खस्ता हाल है। वास्तव में इन सड़कों का हाल मंत्री बाबू लाल गौर के गालों जैसा है। इतना ही नहीं राज्य सरकार केंद्र से आने वाली विभिन्न योजनाओं की राशि का भी सही तरह से उपयोग नहीं कर रही है। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here