नई दिल्ली ।। केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की योजना राजनीति को अपराध से दूर करने और चुनावों के लिए राज्यों को धन उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की है। खुर्शीद ने कहा कि चुनावी प्रस्ताव संक्षिप्त रूप में तैयार हैं और उस पर कई स्तरों पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विदेश यात्रा से लौटने के बाद एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जा सकती है।

खुर्शीद ने कहा कि चुनाव सुधार पर सभी पार्टियों के बीच आम सहमति बन जाने के बाद सरकार संशोधनों की दिशा में आगे बढ़ेगी।

सर्वदलीय बैठक में राइट टू रिजेक्ट, राजनीतिक पार्टियों के खातों की ऑडिट, दलबदल विरोधी कानून की समीक्षा और भुगतान कर समाचार प्रकाशित कराने के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here