नई दिल्ली, Hindi7.com ।। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि वोट के बदले नोट मामले सतीश शर्मा से पूछताछ होनी चाहिए। गौरतलब है कि विकीलीक्स के दस्तावेजों में दावा किया गया था कि कांग्रेस नेता सतीश शर्मा के सहयोगी नचिकेता कपूर ने 22 जुलाई 2008 को हुए विश्वास मत से पहले अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी को नकदी से भरी दो पेटियां दिखायी थी। आडवाणी ने कहा कि इस मामले में शर्मा से भी पूछताछ की जानी चाहिए।

भाजपा की युवा शाखा की दिल्ली में आयोजित रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को मामले की धीमी जांच के लिए फटकार लगायी है। मैं आग्रह करता हूं कि उच्चतम न्यायालय पुलिस को निर्देश दे कि कांग्रेस नेता सतीश शर्मा की भूमिका की भी जांच की जाए।

आडवाणी ने संप्रग-1 द्वारा सांसदों की खरीद-फरोख्त को शर्मनाक करार देते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने मुख्यमंत्रियों सहित ताकतवर लोगों से कहा था कि वे ऐसे सांसदों की तलाश करें, जिन्हें खरीदा जा सकता है और वे उनके दामों का भी पता लगायें। यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्भाग्यवश भारत के लोकतंत्र, जिस पर हम इतना गर्व करते हैं, को इस सरकार ने संसद में विश्वास मत के दौरान चकनाचूर कर दिया, जहां विश्वास मत जीतने के लिए सांसदों को कांगेस ने खरीद लिया था।

वाजपेयी सरकार में उप प्रधानमंत्री रहे आडवाणी ने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यह सरकार न केवल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार है, बल्कि दुनियाभर में किसी भी लोकतांत्रिक देश की यह सबसे भ्रष्ट सरकार है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here