नई दिल्ली ।। भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] ने अपने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी यात्रा शुरू करने के फैसले का शुक्रवार को समर्थन किया। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज एवं राज्यसभा में उनके समकक्ष अरुण जेटली ने कहा कि आडवाणी द्वारा की जाने वाली यात्रा को पार्टी का पूरा समर्थन है।

स्वराज ने कहा, “उन्हें पार्टी का पूरा समर्थन है, वह पार्टी से अलग नहीं हैं।”

उन्होंने कहा, “कल [गुरुवार] हुई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पदाधिकारियों से आडवाणी की यात्रा की रूपरेखा तैयार करने को कहा था। पूरी पार्टी इसका समर्थन करती है।”

ज्ञात हो कि आडवाणी ने गुरुवार को घोषणा की थी कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वह यात्रा शुरू करेंगे। यात्रा की तिथि एवं मार्ग-विवरण अभी तय नहीं हुआ है।

यह पूछे जाने पर कि क्या आडवाणी यह यात्रा अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में करेंगे, जेटली और सुषमा ने हालांकि कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here