बेंगलुरू ।। कर्नाटक में कोप्पल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कराडी संगाना को जीत हासिल हुई है।

भाजपा उम्मीदवार कराडी को 57,000 से अधिक मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस के उम्मीदवार बासावराज हितनल को लगभग 45,000 वोट मिले। जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार प्रदीप पाटिल को केवल 19,000 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।

बेंगलुरू से लगभग 300 किलोमीटर दूर कोप्पल विधानसभा सीट के लिए 26 सितम्बर को हुए मतदान में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था। कोप्पल विधानसभा में लगभग 185,000 मतदाता हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में संगाना कोप्पल सीट से जद (एस) के उम्मीदवार के रूप में विजयी हुए थे। इस वर्ष मार्च में वह सदन की सदस्यता और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे देकर भाजपा में शामिल हो गए थे।

कोप्पल विधानसभा सीट से भाजपा की जीत के साथ ही 225 सीटों वाली विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सदस्यों की संख्या 121 हो गई है। कांग्रेस के 71 और जद (एस) के 26 सदस्य हैं जबकि पांच निर्दलीय विधायक हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here