लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने वेबसाइट विकिलीक्स द्वारा उनके बारे में जारी किए गए दस्तावेजों में कही गई बातों को गलत बताते हुए मंगलवार को कहा कि वेबसाइट के मालिक जूलियन असांजे या तो पागल हैं या फिर वह विरोधियों के हाथों में खेलकर ऐसी बेहूदा खबरें जारी कर रहे हैं।

लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा, “मेरे और मेरी पार्टी के सदस्यों के बारे में विकिलीक्स ने जो खबरें जारी की हैं वे बिल्कुल निराधार हैं। विकिलीक्स जिस तरह से बेहूदा खबरें दे रहा है उससे लगता है कि इसका मालिक या तो पागल है या फिर वह विरोधियों की शह पर ऐसा कर रहा है।”

मयावती ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा, “जूलियन असांजे जिस देश का भी है, वहां की सरकार से मैं आग्रह करती हूं कि उसे पागलखाने में भेज दिया जाना चाहिए और अगर वहां जगह न हो तो मैं सलाह देती हूं कि उसे आगरा के पागलखाने भेज दें।”

वेबसाइट विकिलीक्स ने मायावती और उनकी पार्टी नेताओं को लेकर कुछ दस्तावेज जारी किए थे, जिसमें यहां तक कहा गया है कि मायावती ने अपनी पसंद की सैंडिल लाने के लिए एक खाली विमान को मुम्बई भेजा था।

विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा, “विकिलीक्स के माध्यम से गलत आरोप लगाकर जिस तरह से विरोधी दल के नेता हमारी सरकार और पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं।”

मायावती ने कहा, “मैं विरोधी दल के नेताओं को बताना चाहती हूं कि वे मेरी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शशांक शेखर सिंह और वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा के बारे में जितने बेबुनियाद आरोप लगाएंगे मैं उन्हें उतना ही ज्यादा बढ़ावा और महत्व दूंगी।”

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ऐसे खुलासों से सावधान रहने और इन पर ध्यान न देने की अपील की।

मायावती ने कहा, “अपनी पार्टी के सदस्यों से सतर्क रहने की अपील करती हूं कि वे इन बेबुनियाद बातों पर कतई ध्यान न दें। पार्टी की छवि खराब करने के लिए विधानसभा चुनाव तक ऐसे नाटक होते रहेंगे।”

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी का नाम लिए बिना मायावती ने कहा कि कल जिस तरह से भाजपा का एक नेता मुस्कुराकर विकिलीक्स की बातों को कह रहे थे, ऐसा लग रहा था जैसे वह विकिलीक्स के सहयोगी हों।

मायावती ने कहा, “भाजपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सैंडल खरीदने के लिए स्पेशल प्लेन मुम्बई भेजती हैं। उनकी जानकारी से ऐसा लगता है कि विकिलीक्स के मालिक के साथ वह नेता भी उस विमान में गया होगा।”

संवाददाताओं द्वारा जूलियन अंसाजे पर किसी तरह की कानूनी कारवाई के बारे में पूछे जाने पर मायावती ने कहा कि जो भी जानकारी होगी वह समय-समय पर बता दी जाएगी।

गौरतलब है कि वेबसाइट विकिलीक्स ने मायावती और उनकी पार्टी को लेकर कुछ दस्तावेज जारी किए थे, जिसमें यहां तक कहा गया है कि मायावती ने अपनी पसंद की सैंडिल लाने के लिए एक खाली विमान को मुम्बई भेजा था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here