लंदन, Hindi7.com ।। सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर इंग्लैंड हुए दंगों के जैसे ही दंगे भारत में हुए होते, तो इंग्लिश क्रिकेटर घबराकर सीरीज बीच में ही छोड़कर भाग गये होते, लेकिन ब्रिटेन में दंगों के बीच भारत तीसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार है।

गावस्कर ने कहा कि अगर ऐसा भारत में हुआ होता, तो इंग्लिश क्रिकेटर सीरीज बीच में ही छोड़कर वापसी के बारे में सोचने लगते। उन्होंने सन अखबार से कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि ऐसी स्थिति में इंग्लैंड के खिलाड़ी बौखला गए होते। वे स्वदेश लौटने की बात सोचने लगते। यह तय है।

केविन पीटरसन की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत दौरा बीच में छोड़कर चली गई थी। बाद में टीम ने लौटकर सीरीज पूरी की।

मौजूदा टेस्ट कप्तान ऐंड्रू स्ट्रॉस ने कहा है कि दंगों का टीम की तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह सब देखकर भयावह लगता है, लेकिन जहां तक हमारी तैयारियों की बात है, तो उस पर कोई असर नहीं पड़ा है। हम बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि लंदन से शुरू हुई दंगों की आग अब पूरे इंग्लैंड में फैल चुकी है और पूरे देश में हिंसा का माहौल है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here