congress president rahul gandhi

लोकसभा चुनाव का सियासी माहौल गर्म हो गया है | सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टी के प्रचार में लगे हुए हैं| इस साल के चुनाव में सबसे बड़ी टक्कर भाजपा और कांग्रेस की है | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ न कुछ विवादित बयान देते ही रहते हैं , एक बार फिर उन्होंने लाल कृष्ण अडवाणी जी के बहाने मोदी पर तंज कसा है |

हरिद्वार में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी हिंदू धर्म की बात करते हैं| हिंदू धर्म में सबसे जरूरी चीज गुरु होता है| आडवाणी जी नरेंद्र मोदी के गुरु हैं| आडवाणी जी की हालत देखी है आपने? आडवाणी जी को स्टेज से लात मारकर उतार दिया गया है|

इससे पहले राहुल ने महाराष्ट्र में लाल कृष्ण आडवाणी के बारे में बोलते हुए कहा था “मोदी ने आडवाणी जी को जूता मारकर स्टेज से उतार दिया था |” राहुल के बयान को बीजेपी ने गंभीरता से लिया था| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट से राहुल को मर्यादा में रहने की नसीहत भी दी थी | सुषमा ने कहा था “राहुल जी, अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं. आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है, कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें |”

बता दें, दो दिन पहले बीजेपी के लौहपुरुष लालकृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में दिल की बात लिखी | राहुल गांधी ने उसे अपना हथियार बना लिया और तभी से वो कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं मोदी जी को अपमानित करने का |

राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा “कांग्रेस पूरी तरह से हताश हो चुकी है, घुटने टेक दिए है, उन्होंने चुनाव का स्तर गिराने की कोशिश की जा रही है, राहुल जी को सभ्यता शायद आती नहीं है |”

देखने वाली बात यह होगी की इस बार किस पार्टी का लोकसभा में परचम लहराएगा जिस पर पुरे देश की नज़र गढ़ी है |

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here