हेलसिंकी ।। फिनलैंड की एयरलाइन फिनएयर स्तन कैंसर सम्बंधी शोध व जागरूकता को प्रोत्साहन देने के लिए पिंक रिबन कार्यक्रम में हिस्सा ले रही है। इस कार्यक्रम का मकसद पिंक रिबन फंड के लिए पैसा जुटाना है।

स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और शोध को प्रोत्साहित करने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल होगा। फिनएयर की सेवाएं लेने वाले उपभोक्ता भी इस कार्यक्रम में योगदान दे सकते हैं।

फिनएयर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष [कम्युनिकेशन एंड कारपोरेट रेस्पोंस्बिलिटी] अर्जा सूमिनेन कहते हैं, “कैंसर किसी न किसी तरह से हम सभी को प्रभावित कर रहा है। इस क्षेत्र में शोध आवश्यक है ताकी हम मरीजों को जानकारियां और सलाह देकर उनकी बेहतर देखभाल कर सकें। हम फिनएयर कैंसर फाउंडेशन के इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग देना चाहते हैं और अपने योगदान के जरिए पिंक रिबन के कार्यो को प्रोत्साहित कर स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना चाहते हैं।”

फिनएयर कैंसर फाउंडेशन के महासचिव हैरी वर्टियो कहते हैं, “कैंसर फाउंडेशन का पिंक रिबन अभियान नौंवी बार आयोजित हो रहा है। फिनलैंड में करीब 55,000 महिलाएं स्तन कैंसर से पीड़ित हैं। पिछले साल 4,000 महिलाओं में इस बीमारी का पता चला था। इस अभियान के जरिए फिनलैंड में कैंसर शोध व उससे सम्बंधित सलाह और सूचना सेवाओं के लिए पैसा इकट्ठा किया जाता है। हम फिनएयर को अपना भागीदार बनाकर खुश हैं।”

इस अभियान के तहत अक्टूबर 2011 में फिनएयर की उड़ानों और हेलसिंकी-वांटा हवाईअड्डे पर पिंक रिबन दिखाई देंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here