नई दिल्ली, Hindi7.com ।। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक शरद यादव ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में गृह मंत्री पी. चिदंबरम और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस्तीफे की मांग की है। राजग संयोजक शरद यादव ने कहा है कि ए. राजा ने अदालत में जो कहा, वह उसी बात की पुष्टि करता है, जो हम सभी हमेशा से कहते आये हैं। हम इसी मुद्दे पर संसद के अंदर और बाहर लड़ रहे हैं।

यहां बड़ा सवाल यह है कि चिदंबरम इसमें गले तक डूबे हैं, जबकि कैबिनेट के नियंत्रण और राजकोष के संरक्षण की जिम्मेदारी रखने वाले प्रधानमंत्री इसे रोक पाने में नाकाम रहे हैं।

जद [यू] के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर हुई विपक्षी गठबंधन की विशेष बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उक्त बातें कह रहे थे।

यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री अब जो भी बहाने बनायें। वह अपने कर्तव्य निर्वहन में विफल रहे हैं, क्योंकि यह सब उनकी जानकारी के बिना नहीं हो सकता था। इन्होंने कहा कि मौजूदा गृह मंत्री, तबके वित्त मंत्री के रूप में निश्चित तौर पर इसमें पूरी तरह शामिल हैं और इसके हिस्सेदार रहे हैं। लिहाजा दोनों को, और खासकर चिदंबरम को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिये।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here