मास्को ।। बेलारूस में पहला परमाणु विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए रूस और बेलारूस ने करार पर हस्ताक्षर किये हैं। यह बात मीडिया रपटों में सामने आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूसी कम्पनी, एतमस्त्रॉयेक्सपोर्त, पश्चिमी बेलारूस के ग्रोदनो क्षेत्र में ओस्त्रोवेत्स कस्बे के पास कुल 2,400 मेगावाट क्षमता वाले दो परमाणु रिएक्टर निर्मित करेगी।

मास्को और मिंस्क ने बेलारूस के पहले परमाणु विद्युत संयंत्र के निर्माण में सहयोग के लिए एक प्रारम्भिक अंतर सरकारी समझौते पर मार्च में हस्ताक्षर किए थे। इस संयंत्र के निर्माण पर 9.4 अरब डॉलर की लागत आएगी।

स्थानीय विशेषज्ञों का कहना है कि इस परियोजना में चार स्वतंत्र सुरक्षा प्रणालियों का निर्माण शामिल है। ये सुरक्षा प्रणालियां ओस्त्रोवेत्स में स्थापित होने वाले इस संयंत्र को दुनिया का एक सबसे सुरक्षित परमाणु विद्युत संयंत्र बनाएंगी।

कई यूरोपीय देशों ने हालांकि सुरक्षा एवं पर्यावरण कारणों से इस परियोजना का विरोध किया है। इस संयंत्र को 2017 में क्रियान्वित होना है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here