मुम्बई ।। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 99.79 अंकों की गिरावट के साथ 17,705.01 पर और निफ्टी 34.10 अंकों की गिरावट के साथ 5,326.60 पर बंद हुआ।

बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.41 अंकों की तेजी के साथ 17,806.21 पर खुला। सेंसेक्स ने 17,813.11 के ऊपरी और 17,668.27 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर (7.38 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.36 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.84 फीसदी), इंफोसिस (0.54 फीसदी) और टाटा स्टील (0.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (4.11 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (4.10 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.76 फीसदी), जिंदल स्टील (2.87 फीसदी) और भेल (2.86 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.80 अंकों की गिरावट के साथ 5,358.90 पर खुला। निफ्टी ने 5,360.25 के ऊपरी और 5,314.60 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी का रुख रहा। मिडकैप 23.06 अंकों की तेजी के साथ 6,297.99 पर और स्मॉलकैप 14.88 अंकों की तेजी के साथ 6,974.61 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (1.04 फीसदी), बैंकिंग (0.72 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.10 फीसदी) में तेजी का रुख रहा।

बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल एवं गैस (2.09 फीसदी), धातु (1.97 फीसदी), वाहन (0.98 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (0.80 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.60 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1494 शेयरों में तेजी और 1354 में गिरावट का रुख रहा, जबकि 108 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here