मुम्बई ।। वैश्विक और घरेलू आर्थिक स्थिति के निरंतर दबाव में भारतीय शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक इस सप्ताह दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में इस सप्ताह 4.45 फीसदी या 722.11 अंकों की गिरावट हुई।

सप्ताह की शुरुआत कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण सेंसेक्स में गिरावट के साथ हुई। अक्टूबर के औद्योगिक उत्पादन में 5.1 फीसदी गिरावट का आंकड़ा आने के बाद सोमवार को सेंसेक्स 343 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सप्ताह के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मुख्य नीतिगत दरों में वृद्धि नहीं करने के बावजूद सप्ताह के अंत में फिर सूचकांक में तेज गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स शुक्रवार को 2.18 फीसदी या 345.12 अंकों की गिरावट के साथ 15,491.35 पर बंद हुआ, जो पिछले 25 महीनों का निचला स्तर है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी इस सप्ताह गिरावट के साथ दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गया।

निफ्टी शुक्रवार को दो फीसदी या 94.75 अंकों की गिरावट के साथ 4,651.6 पर बंद हुआ।

रिजर्व बैंक ने मध्य तिमाही समीक्षा में शुक्रवार को मुख्य नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किया। बैंकिंग शेयरों में हालांकि शुक्रवार को अधिक गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि विश्लेषकों का अनुमान था कि बैंक नकद आरक्षी अनुपात को कम करेगा, लेकिन बैंक ने इसमें बदलाव नहीं करने का फैसला किया।

रिजर्व बैंक ने इसी के साथ हालांकि यह संकेत दिया कि आगे वह नीतिगत दरों को कम करने पर ध्यान देगा, क्योंकि महंगाई दर में कमी आ रही है और इसके मार्च अंत तक सात फीसदी तक आ जाने का अनुमान है।

सेंसेक्स में शुक्रवार को गिरावट दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में रहे एलएंडटी (5.33 फीसदी), स्टरलाईट इंडस्ट्रीज (4.28 फीसदी), एनटीपीसी (3.91 फीसदी) और भेल (3.88 फीसदी)।

सेंसेक्स में शुक्रवार को सिर्फ तीन शेयरों विप्रो, मारुति सुजुकी और इंफोसिस में मामूली तेजी रही।

एशियाई शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। जापान का निक्के ई शुक्रवार को 0.29 फीसदी, हांगकांग का हैंग सैंग 1.43 फीसदी और चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक 2.02 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए।

यूरोपीय शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में शुक्रवार को गिरावट रही। ब्रिटेन का फुट्सी100 शुक्रवार को 0.25 फीसदी, जर्मनी को डैक्स 0.50 फीसदी और फ्रांस को सीएस40 इसी दिन 0.88 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए।

अमेरिकी शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिला जुला रुख रहा। डाऊ जोंस में 0.02 फीसदी की गिरावट रही, जबकि एसएंडपी500 में 0.32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here