मुम्बई ।। खाद्य महंगाई और सुस्त औद्योगिक विकास के दबाव में भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह दो फीसदी की गिरावट आई। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी इस बीच देश के कुछ बैंकों की रेटिंग में भी कटौती की। अभी खत्म हुए सप्ताह में बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.11 फीसदी या 369.79 अंकों की गिरावट के साथ 17,192.82 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी इस दौरान 2.18 फीसदी या 115.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,168.85 पर बंद हुआ।

बीएसई 500 सूचकांक इस दौरान 2.32 फीसदी लुढ़का। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी इस दौरान गिरावट रही। मिडकैप 2.16 फीसदी और स्मॉलकैप 2.78 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए।

कोटक सेक्योरिटीज के आधारभूत रिसर्च प्रमुख दीपेन शाह ने कहा, “यूरोप के बारे में निरंतर बनी अनिश्चितता और उम्मीद से कम औद्योगिक उत्पादन विकास दर के कारण बाजार में गिरावट आई।”

उन्होंने कहा कि इटली चिंता का अब नया केंद्र है। ग्रीस ने नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर लिया है अब इटली की बारी है।

उधर शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सितम्बर के लिए देश की औद्योगिक उत्पादन दर घट कर 1.9 फीसदी दर्ज की गई, जिसमें प्रमुख भूमिका ऊंची ब्याज दर और निवेश में कमी की मानी जा रही है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here