मुम्बई ।। यूरोपीय संकट के दूर होने की दिख रही सम्भावनाओं के बीच शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में इस सप्ताह लगभग पांच फीसदी की तेजी आई।

प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी इंफोसिस की उम्मीद से बेहतर रही आय के कारण दूसरी प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनियों के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को समाप्त पांच दिनों के साप्ताहिक कारोबार में 5.24 फीसदी या 850.15 अंकों की बढ़त बनाकर 17,082.69 पर बंद हुआ। पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स 16,232.54 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी इसी अवधि में 4.99 फीसदी या 244.25 अंकों की बढ़त बनाकर 5,132.30 पर बंद हुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी इस अवधि में तेजी दर्ज की गई। मिडकैप में 3.87 फीसदी और स्मॉलकैप में 2.77 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बीएसई500 सूचकांक में 4.54 फीसदी की तेजी रही।

कोटक सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अधिकारी संजीव जरबाड़े ने कहा, “इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो जैसी प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनियों में तेजी ने सेंसेक्स के 17,000 की सीमा को छूने में मुख्य भूमिका निभाई। बैंकिंग शेयरों ने भी इस अवधि में बेहतरीन प्रदर्शन किया। बैंकिंग सेक्टर में लगभग सात फीसदी की तेजी रही।”

धातु सेक्टर ने भी इस सप्ताह बेहतर प्रदर्शन किया।

इस सप्ताह सेंसेक्स में बढ़त बनाने वाले प्रमुख शेयरों में रहे टाटा मोटर्स (17.3 फीसदी), जिंदल स्टील (14.2 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (10.3 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (9.2 फीसदी)।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे मारुति सुजुकी (1,028.45 फीसदी), कोल इंडिया (3.3 फीसदी), टाटा पावर (1.00 फीसदी) और ओएनजीसी (0.5 फीसदी)।

एशिया के अन्य बाजारों में भी इस सप्ताह बढ़त दर्ज की गई। जापान का निक्के ई 1.65 फीसदी तेजी के साथ 8,747.96 पर और हांगकांग का हैंग सैंग 4.49 फीसदी तेजी के साथ 18,501.79 पर बंद हुआ।

चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक 3.06 फीसदी तेजी के साथ 2,431.37 पर बंद हुआ।

यूरोपीय कर्ज संकट के समाधान के लिए यूरोपीय देशों द्वारा दिखाई गई तत्परता के बीच यूरोपीय और अमेरिकी शेयर बाजारों में भी इस सप्ताह तेजी रही।

ब्रिटेन का फुट्सी100 3.07 फीसदी तेजी के साथ 5,466.36 पर, जर्मनी का डैक्स 5.14 फीसदी तेजी के साथ 5,967.2 पर और फ्रांस का सीएसी40 3.95 फीसदी तेजी के साथ 3,217.89 पर बंद हुआ।

अमेरिका का डाऊ जोंस 4.88 फीसदी तेजी के साथ 11,644.49 पर, एसएंडपी500 5.98 फीसदी तेजी के साथ 1,224.58 पर और नैस्डैक 7.6 फीसदी की तेजी के साथ 2,667.85 पर बंद हुआ।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here