कम्प्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट का तकनीकी ज्ञान हासिल कर हम अपने आप को तो, बेहद तेजी से आगे बढ़ा ही रहे हैं, साथ ही साथ देश और समाज भी नित्य तरक्की के पथ पर अग्रसर हो रहा है, लेकिन इस विकास के पथ में हमारे समाज का कुछ हिस्सा पीछे भी रह गया है।
कम्प्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट जैसे आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर हममें से अधिकांशत: ने इसके जादुई प्रभावों को जाना और समझा है कि कैसे यह आम लोगों के विकास में बेहद सहयोगी साबित होता है। इनके गुणों को Tumo.in की टीम ने भी पहचाना है और अपने लिए लक्ष्य निर्धारित किया है कि ऐसे ही तकनीकों का इस्तेमाल कर, वह समाज के वंचित व उपेक्षित लोगों के जीवन को रौशन करेगा।
क्या है Tumo का मतलब ?
TUMO का मतलब Turning Unwanted Message Optimum है, जिसका तात्पर्य मोबाइल फोन पर आने वाले अनचाहे संदेशों [SMS] के अधिकतम उपयोग या इस्तेमाल से है। जैसे कि गन्ने से रस और एथनॉल निकालने के बाद, उसके छिलके व अवशिष्ट को चीनी निर्माण के कारखानों की भट्टियों में जलावन के रूप में इस्तेमाल कर लिया जाता है। मतलब अधिकतम उपयोग।
क्या है Tumo.in ?
Tumo.in एक ऐसी वेबसाइट है, जो आपके मोबाइल फोन पर आने वाले अनचाहे संदेशों [Unwanted Messages] का इस्तेमाल अपने संचालन के लिए ठीक वैसे ही करती है, जैसे कोई न्यूज पोर्टल अपने संचालन के लिए नित्य आनेवाले खबरों का इस्तेमाल करता है। जहां एक न्यूज पोर्टल खबरों का प्रकाशन करता है, वहीं Tumo.in आपके द्वारा भेजे गये अनचाहे संदेशों को वर्गीकृत विज्ञापनों [Classifieds Advertisements] के रूप में प्रकाशित करता है। तकनीकों के माध्यम से अपने इन्हीं गतिविधियों को अंजाम देते हुए समाज में रह रहे उपेक्षित लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है Tumo.in ने। इस वेबसाइट का सीधा-सा लक्ष्य है – “मोबाइल फोन पर आनेवाले अनचाहे संदेशों का इस्तेमाल करो और अपने समाज में रहने वाले उपेक्षित व जरूरत मंद लोगों की सेवा करो।”
Tumo.in ने किया है एक मोबाइल सॉफ्टवेयर का विकास
अपने लक्ष्य को पाने के लिए Tumo.in की टीम ने ऐन्ड्रॉइड पर आधारित एक ऐसे ऐन्ड्रॉइड मोबाइल सॉफ्टवेयर [Android Mobile Software] का निर्माण किया है, जो इंटरनेट और कम्प्यूटर व मोबाइल की सहायता से अनचाहे संदेशों को स्वत: ही अपडेट कर देता है।
कैसे काम करता है Tumo.in ?
Tumo.in मोबाइल फोन पर आनेवाले अनचाहे संदेशों को अपने वेब पेज पर वर्गीकृत विज्ञापनों के रूप में प्रकाशित करता है। अब सवाल उठता है कि Tumo.in काम कैसे करता है ?
मान लीजिए, आप एक मोबाइल उपभोक्ता हैं। आपके मोबाइल फोन पर रोज कई ऐसे संदेश आते होंगे, जो अनचाहे तो होंगे ही, साथ ही ऐसे भी होंगे, जिसका आपके लिए कोई महत्व ही न हो। आपके लिए उसका कोई उपयोग ही न हो। मसलन, प्रॉपर्टी, सॉना बेल्ट आदि से जुड़े संदेश। स्वभाविक तौर पर, आप अपने मोबाइल फोन में मिटाओ [Delete] का विकल्प [Option] तलाशते होंगे और ऐसे हर संदेशों को मिटा देते होंगे।
बेशक, ऐसे अनचाहे संदेश आपके लिए बेकार के हो सकते हैं, लेकिन जरा सोचिए, यह किसी के लिए बड़े काम का भी होगा। अगर ऐसा न होता, तो शायद ऐसे संदेश आपके मोबाइल फोन पर आते ही नहीं। बात जो भी हो, आपके लिए ऐसे संदेश किसी काम के हैं ही नहीं, तो आपको इनसे छुटकारा भी जरूर चाहिए। बस, यहीं पर एक बेहद जरूरी बात का ध्यान रखना है कि आप जब भी अनचाहे संदेशों को मिटाने के लिए जाय, तो मिटाने से पहले ऐसे संदेशों को 09971666633 पर भेज दें और इसके बाद उसे मिटा दें।
आप कह सकते हैं कि इससे मुझे क्या ? मैं क्यों ऐसे संदेशों को फॉरवर्ड करूं ? व्यवहारिक तौर पर आपका ऐसा सोचना बिल्कुल सही है, लेकिन जरा सोचिए, आपके द्वारा की गई एक छोटी-सी कोशिश भर से समाज में रहने वाले उपेक्षित व जरूरतमंद लोगों की सेवा हो सकती है।
अनचाहे संदेशों को फॉरवर्ड करने से कैसे होती है समाज सेवा ?
दरअसल, होता यह है कि Tumo.in आपके द्वारा भेजे गये प्रॉपर्टी, सॉना बेल्ट आदि जैसे अनचाहे संदेशों को अपने वेब पेज पर ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापनों के रूप में प्रकाशित कर देता है। आपके द्वारा भेजे गये प्रत्येक सौ संदेशों पर, आपके नाम से किसी जरूरतमंद को पहनने का एक तैयार वस्त्र दान किया जाएगा। “आपके द्वारा की गई छोटी-सी कोशिश से किसी के जीवन में खुशी के किरण आ सकते हैं। निराशा से भरे जीवन में एक छोटा, लेकिन बेहद अहम् सहारा मिल सकता है।”
आप अपने मोबाइल फोन पर आनेवाले अनचाहे संदेशों को 09971666633 पर भेज सकते हैं। आपके द्वारा भेजा गया संदेश प्राप्त होते ही कुछ ही सेकंडों में Tumo.in की टीम द्वारा निर्मित ऐन्ड्रॉइड मोबाइल सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्वत: ही Tumo.in पर ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापनों के रूप में प्रकाशित हो जाता है।
आप क्यों भेजें Tumo.in को संदेश?
Tumo.in स्पष्ट रूप से घोषित करता है कि उसका एकमात्र लक्ष्य समाज में रहने वाले उपेक्षित व जरूरतमंद लोगों और बच्चों की सेवा करना है। आपके द्वारा भेजे गए संदेश Tumo.in पर वर्गीकृत विज्ञापनों के रूप में प्रकाशित होते हैं, जिसे ऑनलाइन उपभोक्ता विविध प्रकार की सूचनाओं को पाने के लिए इस्तेमाल में लाते हैं।
कैसे जुड़ें Tumo.in से ?
Tumo.in के साथ जुड़कर आप इसके और समाज के उपेक्षित व जरूरतमंद लोगों के लिए काम कर सकते हैं। यह इच्छुक लोगों को अपने साथ काम करने का अवसर दो रूपों में प्रदान करता है। एक तो साधारण स्वयंसेवक [Volunteer] के रूप में और दूसरा विशिष्ट स्वयंसेवक [Privilege Volunteer] के रूप में।
साधारण स्वयंसेवक सदस्य के रूप में
Tumo.in के स्वयंसेवक को केवल 09971666633 पर अनचाहे संदेशों को भेजना होता है। आपके द्वारा भेजे गये प्रत्येक 100 संदेशों पर, आपके नाम से किसी जरूरतमंद को पहनने का एक तैयार वस्त्र प्रदान किया जाएगा। आपका नाम और फोटो भी Tumo.in पर प्रकाशित किया जाएगा। इसके अलावा वेब साइट के सूचना-पत्र [News Letter] में भी आपके नाम को जगह दी जाएगी। इस सूचना-पत्र को प्रत्येक सदस्य के पास भी भेजा जाता है।
विशिष्ट स्वयंसेवक सदस्य के रूप में
किसी एक स्वयंसेवक द्वारा 09971666633 पर भेजे गये अनचाहे संदेशों की संख्या जैसे ही एक सौ [100] हो जाती है, वह Tumo.in का प्रिवलिज सदस्य बनने का अधिकारी हो जाता है। विशिष्ट सदस्य बनने के लिए इच्छुक स्वयंसेवक को इस info@tumo.in पर एक आवेदन करके संबंधित फॉर्म को भरना होता है।
विशिष्ट स्वयंसेवक सदस्य बनने के लिए कुछ जरूरी शर्तें
आपको इंटरनेट और कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। दसवीं स्तर के अंग्रेजी का ज्ञान भी होना आवश्यक है।
एक विशिष्ट स्वयंसेवक सदस्य के रूप में आप क्या कर सकते हैं ?
एक विशिष्ट स्वयंसेवक सदस्य के रूप में आप निम्न प्रकार से हमारी सहायता कर सकते हैं।
● वर्गीकृत विज्ञापनों को अपडेट करके।
● गैर जरूरी वर्गीकृत विज्ञापनों को मिटाकर।
● जो वर्गीकृत विज्ञापन हमारे स्वचालित वर्गीकरण इंजन [Automatically Classification Engine] के द्वारा अपने निर्धारित श्रेणियों में नहीं जा रहा है, उसे उपयुक्त श्रेणी में डालकर।
जैसे कोई विज्ञापन प्रॉपर्टी का है, लेकिन वह स्वास्थ्य संबंधी श्रेणी में चला गया है, तो उसे अपने नियत श्रेणी में डालकर।
● हमारे आनेवाले कार्यक्रमों में भाग लेकर, जिसके तहत हम वंचित व उपेक्षित लोगों की सहायता करते हैं।
हमसे संपर्क करें
अगर आप Tumo.in के साथ किसी भी तरह का सहयोग करना चाहते हैं या इसके कोर टीम का सदस्य बनना चाहते हैं या एक स्वंयसेवक के रूप में काम करना चाहते हैं, तो info@tumo.in पर संपर्क करें। Tumo.in को आपका सहयोग पाकर बेहद हर्ष होगा।
अधिक जानकारी के लिए www.tumo.in को लॉग इन करें।