sonia gandhi and rahul gandhi

जहाँ एक तरफ लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी में आये दिन कोई न कोई विवाद उठता ही रहता है | फ़िलहाल में ही जारी किए गए कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर यूपीए चेयरपर्सन सोनिआ गांधी बिलकुल भी खुश नहीं है | कवर पेज पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर का साइज काफी छोटा है, इसी पर सोनिया गांधी ने आपत्ति जताई है.

पार्टी सूत्रों की मानें तो मेनिफेस्टो के फ्रंट पेज से नाराज सोनिया गांधी ने घोषणापत्र कमेटी के सदस्य राजीव गौड़ा को फटकार भी लगाई | सोनिया का कहना है कि घोषणापत्र के अंदर की बातें अच्छी हैं, लेकिन इसका कवर पेज आकर्षित करने वाला नहीं है | साथ ही राहुल गांधी की तस्वीर भी बड़ी होनी चाहिए थी, जो छोटी तस्वीर लगी है वो प्रभावित करने वाली नहीं है |

इसके अलावा जब मंच पर संचालन करते वक्त पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर कोई सोनिया गांधी या मनमोहन सिंह से सवाल करना चाहता है तो कर सकता है | इस पर भी सोनिया गांधी ने सवाल लेने से ही मना कर दिया | पूरे कार्यक्रम के दौरान सोनिया गांधी ने चुप्पी ही साधे रखी |

कैसा है घोषणापत्र का फ्रंटपेज?

congress manifesto 2019 cover page

जैसा की आप इस फोटो में देख रहे हैं की एक रैली की तस्वीर लगी है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ है | इसमें सबसे ऊपर लिखा है ‘हम निभाएंगे’, तो सबसे नीचे पार्टी प्रमुख राहुल गांधी की छोटी सी तस्वीर है | राहुल की तस्वीर के साथ कांग्रेस का चुनाव चिन्ह की तस्वीर भी है.

गौरतलब है कि घोषणापत्र को लॉन्च करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे ऐतिहासिक बताया था, उनका कहना था कि इसको तैयार करते वक्त आम लोगों की राय ली गई है और इसमें सिर्फ उन्हीं बातों को शामिल किया गया है जो सच हैं |

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here