लंदन ।। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में भारत को डकवर्थ लुईस नियम पद्धति के तहत तीन विकेट से हरा दिया। इसके साथ इंग्लिश टीम ने पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।

केनिंग्टन ओवल मैदान पर शुक्रवार को खेले गए बर्षा से बाधित इस मुकाबले में इंग्लैंड को 43 ओवरों में 218 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया। इंग्लैंड ने सात गेंद शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को कप्तान एलिस्टर कुक [23] और विकेट कीपर बल्लेबाज क्रेग कीजवेटर [51] ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की।

कुक को मध्यम गति के गेंदबाज मुनाफ पटेल ने पगबाधा आउट किया। आउट होने से पहले कुक ने 34 गेंदों पर तीन चौके लगाए। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे कीजवटेर को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया। कीजवेटर ने 46 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए।

इसके बाद हरफनमौला रवि बोपारा 40 रन, टिम ब्रेस्नन 28 रन, इयान बेल 23 रन, बेन स्टोक्स 20 रन और जोनाथन ट्रॉट ने 11 रनों का योगदान दिया। बेल और स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 42 रन जोड़े जबकि बोपारा और ब्रेस्नन ने छठे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। ग्रीम स्वान [9] और स्टुअर्ट ब्रॉड [5] नाबाद लौटे।

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके जबकि जडेजा के खाते में दो विकेट गया वहीं एक विकेट मुनाफ ने चटकाए।

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रेहाने बिना खाता खोले जेम्स एंडरसन की गेंद पर ट्रॉट को कैच थमाकर चलते बने।

भारत के शीर्ष पांच बल्लेबाज 58 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट चुके थे। इनमें राहुल द्रविड़ [2], पार्थिव पटेल [3], विराट कोहली [7] और सुरेश रैना [21] के विकेट शामिल थे।

इसके बाद ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे जडेजा [78] और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी [69] ने पारी को सम्भालने की कोशिश की और इन दोनों बल्लेबाजों से सूझबूझ भरी पारी खेली। जडेजा और धौनी ने छठे विकेट के लिए 112 रन जोड़े।

जडेजा ने 89 गेंदों पर 10 चौके लगाए जबकि धौनी ने 103 गेंदों पर पांच चौके लगाए। धौनी के आउट होने के बाद जडेजा ने अश्विन [नाबाद 36] के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 59 रन जोड़े। जडेजा को जेड डर्नबाक ने बेल के हाथों कैच कराया जबकि प्रवीण कुमार एक रन पर नाबाद लौटे।

इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके जबकि ब्रेस्नन, डर्नबाक और ब्रॉड के खाते में एक-एक विकेट गया। उल्लेखनीय है कि पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here