कोलकाता ।। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेटीना और वेनेजुएला की टीमों के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले दोस्ताना अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के लिए अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी बुधवार सुबह कोलकाता पहुंच गए। मेसी ने अपना पहला दिन अपनी एक झलक पाने को बेताब प्रशंसकों के बीच बिताया और स्टेडियम पहुंचकर अपनी टीम के साथ अभ्यास किया।

फुटबाल प्रेमियों पर दिग्गज खिलाड़ी मेसी का जादू सिर चढ़कर बोलने लगा है। मेसी की एक झलक पाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जुटे प्रशंसक और अधिकारी उनके साथ फोटो खिंचाने को बेताब दिखे।

सेलेब्रिटी मैनेजमेंट ग्रूप के एक अधिकारी ने बताया, “हवाई अड्डे पर जैसे ही मेसी पहुंचे, कई प्रशंसक उनके ऊपर गिर गए। उन्हें हवाई अड्डे से निकलने में काफी समय लगा क्योंकि सभी अधिकारी उनके साथ समय बिताना चाहते थे।”

होटल पहुंचने पर मेसी का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। उन्हें फूलों की माला पहनाई गई और टीका लगाया गया। उन्होंने बाद में बताया कि उन्हें माला पसंद आई। कुछ समय होटल में बिताने के बाद मेसी शाम के समय अभ्यास सत्र के लिए स्टेडियम पहुंचे।

स्टेडियम में उन्होंने कुछ देर तक दौड़ लगाई और खेल के लिए अपने को तैयार किया और अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया।

शाम के समय आयोजकों ने मेसी को मीडिया से बातचीत के लिए बुलाने की कोशिश की लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। इसके बावजूद सभी पत्रकार मेसी के बारे में ही चर्चा करते रहे।

वहीं, सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेटीना और वेनेजुएला की टीमों के बीच खेले जाने वाले दोस्ताना अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के लिए अभी तक 55,000 टिकटों की बिक्री हो चुकी है।

सेलेब्रिटी मैनेजमेंट ग्रूप के कार्यकारी निदेशक भास्कर गोस्वामी ने कहा, “मंगलवार तक हमारे पास जो सूचना प्राप्त हुई है उसके अनुसार 55,000 से अधिक टिकटों की बिक्री पहले ही हो चुकी है लेकिन लियोनेल मेसी के कोलकाता पहुंचने के बाद कितने टिकट बेचे जा चुकें हैं इसकी जानकारी मुझे नहीं है।”

शुक्रवार को होने वाले मैच के लिए टिकट की कीमत फुटबाल के अन्य मुकाबले की तुलना में काफी अधिक है। टिकट की सबसे कम कीमत 700 रुपये और सबसे अधिक 5000 रुपये है।

मेसी की एक झलक पाने में नाकाम होने पर उनके प्रशंसकों में निराशा फैल गई। आयोजकर्ताओं ने मेसी को हवाई अड्डे के दूसरे गेट से बाहर निकाल दिया।

मेसी के साथ उनके साथी खिलाड़ी जेवियर मासचेरानो भी भारत आए। हवाई अड्डे पर उपस्थित फुटबाल प्रेमियों में कई समर्थक आसमानी और सफेद जर्सी पहने हुए थे। अर्जेंटीना की फुटबाल टीम भी आसमानी और सफेद जर्सी पहनती है। मेसी के हवाई अड्डे पर पहुंचने की खबर सुनते ही दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई और वह मेसी-मेसी चिल्लाने लगे।

नबीन संघ फैंस क्लब के मानस दत्ता जिन्होंने 10 नम्बर की जर्सी पहन रखी थी उन्होंने कहा, “हम यहां पूरी रात रूकेंगे। अगले कुछ दिनों तक हम इस ऐतिहासिक आयोजन का लुत्फ उठाते रहेंगे।”

कुछ फुटबाल प्रेमियों ने चेहरों पर अर्जेटीना और बार्सिलोना की जर्सी का रंग लगा रखा था तथा अपनी सीने पर मेसी का नाम लिख रखा था।

एक फुटबाल प्रशंसक ने कहा, “मैं मेसी की एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। मैं आज उन्हें अवश्य देखूंगा।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here