लाहौर ।। पूर्व कप्तान जीशान अशरफ ने भारत के साथ रविवार को खेले जाने वाले एशियाई चैम्पिंयस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को आक्रामक हॉकी खेलने की सलाह दी है।

चीन के शहर ओरडोस में जारी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण के तहत खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान और भारत आमने-सामने होंगे। पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपने अंतिम लीग मैच में भारत से 2- 2 से ड्रॉ खेला था।

समाचार पत्र ‘डॉन’ के मुताबिक जीशान ने कहा, “मेरी शुभकामना पाकिस्तान टीम के साथ है। पाकिस्तानी टीम को एशिया में अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखने के लिए उसे अच्छी तकनीक और आक्रामक हॉकी खेलकर भारत को हराना होगा। इसके अलावा पाकिस्तान को अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत करना होगा।”

उल्लेखनीय है कि जीशान को आराम के तहत टीम से बाहर रखा गया है। जीशान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने पिछले वर्ष चीन में सम्पन्न हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था।

राष्ट्रीय टीम में वापसी के बारे में पूछने पर जीशान ने कहा, “पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) की ओर से मुझे चैम्पियंस ट्रॉफी-2011 तक आराम दिया गया है।” उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में रविवार को पांचवें स्थान के लिए खेले जाने वाले प्ले ऑफ मुकाबले में दक्षिण कोरिया का सामना मेजबान चीन से होगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here