गॉल ।। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम और आस्ट्रेलिया के बीच गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार का खेल मैदान गीला होने के कारण तय समय पर शुरू नहीं हो सका है।

स्थानीय समायानुसार मैच निर्धारित समय 10 बजे शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण मैदान गीला होने की वजह से तीसरे दिन का खेल शुरू होने में देरी हो रही है।

इस टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 273 रन बनाए थे जिनमें माइकल हसी के शानदार 95 रन शामिल हैं वहीं इसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी केवल 105 रनों पर सिमट गई थी।

इस प्रकार आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 168 रनों की बढ़त मिली थी। आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं और अब उसकी कुल बढ़त 283 रनों की हो गई है। दूसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक मिशेल जानसन [3] और उस्मान ख्वाजा [2] नाबाद लौटे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here