नई दिल्ली ।। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साथ जारी पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी बचे चार मैच अब सचिन तेंदुलकर के बगैर खेलने होगे। तेंदुलकर के दाएं पैर के अंगूठे में चोट है और इससे उबरने में उन्हें चार सप्ताह का समय लगेगा। तेंदुलकर जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। उनके स्थान पर एस. बद्रीनाथ को इंग्लैंड भेजा जाएगा।

तेंदुलकर को चेस्टर-ली-स्ट्रीट में शनिवार को खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले से पूर्व चोट लगी थी। अभ्यास सत्र के दौरान लगी इस चोट के कारण तेंदुलकर बारिश के कारण रद्द किए गए उस मुकाबले के लिए अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे। ऐसा माना जा रहा है कि तेंदुलकर की मौजूदा चोट एक पुरानी चोट के फिर से उभरने का नतीजा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड [बीसीसीआई] की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि तेंदुलकर ने लंदन में सोमवार को विशेषज्ञ डॉक्टर की मदद ली, जिसके बाद उनके श्रृंखला से बाहर होने की पुष्टि हो सकी। बोर्ड ने कहा है कि सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने तेंदुलकर के स्थान पर बद्रीनाथ को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है।

तेंदुलकर के साथ-साथ रोहित शर्मा भी स्वदेश लौटेंगे। रोहित के स्थान पर हरफनमौला मनोज तिवारी को टीम में शामिल किया गया है, जो जल्द ही लंदन पहुंचेंगे। रोहित के हाथ की अंगुली टूट गई है। तिवारी के साथ रविंद्र जडेजा भी इंग्लैंड पहुंचेंगे, जिन्हें गौतम गम्भीर के स्थान पर टीम में जगह मिली है।

इसके साथ तेंदुलकर का इंग्लैंड में अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा करने का सपना अधूरा रह गया। चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में तेंदुलकर शतक नहीं पूरा कर सके थे। एकदिवसीय मुकाबलों में उनके बल्ले से शतक निकलने की सम्भावना थी लेकिन अब वह भी खत्म हो गई है।

इस चोट के कारण तेंदुलकर चैम्पियंस लीग में अपनी मुम्बई इंडियंस टीम की कमान नहीं सम्भाल पाएंगे। चैम्पियंस लीग 19 सितम्बर से शुरू हो रही है, जिसमें मुम्बई इंडियंस सहित इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] की तीन टीमें हिस्सा लेंगी।

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here