न्यूयार्क ।। भारत के लिएंडर पेस और रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी एलीना वेस्नीना की जोड़ी शुक्रवार को अमेरिकी ओपन के मिश्रित युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में चीनी ताइपे की यंग-जान चान और पोलैंड की मारियस फायरेस्टनबर्ग की जोड़ी से भिड़ेगी।

यह मुकाबला स्थानीय समायानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे (भारतीय समायनुसार शुक्रवार देर रात) कोर्ट संख्या छह में खेला जाएगा। पेस और वेस्नीना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में रूस की नादिया पेत्रोवा और ब्रिटेन के जेमी मरे को 6-2, 6-7(7-9), 1-0(10-6) से पराजित किया था।

दूसरी ओर, सानिया मिर्जा और वेस्नीना की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी महिलाओं की युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में रूस की विटालिया डियाचेंको और यूक्रेन की ओल्गा सावचूक से कोर्ट संख्या छह में भिड़ेंगी।

रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के एसाम उल हक कुरैशी की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी पुरुषों की युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में अमेरिका के जेम्स सेरेटानी और जर्मनी के फिलिप मार्क्‍स की जोड़ी के खिलाफ कोर्ट संख्या 13 में खेलेगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here