लॉजेन ।। विश्व में हॉकी की सर्वोच्च संस्था-अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने भारत से प्रतिष्ठित चैम्पियंस ट्रॉफी-2011 की मेजबानी छीन ली है। एफआईएच ने मंगलवार को कहा कि स्थानापन्न मेजबान के नाम की घोषणा एक सप्ताह के भीतर की जाएगी।

एफआईएच की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक भारत में हॉकी के प्रबंधन को लेकर जारी गतिरोध के कारण उससे चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीनी गई है। इसका आयोजन 3-11 दिसम्बर तक नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टडियम में होना था।

एफआईएच अध्यक्ष लियोनाड्रो नेगरे ने अपने बयान में कहा, “हमें अफसोस है कि हम चैम्पियंस ट्रॉफी को भारत से स्थानांतरित कर रहे हैं। ऐसा करना टीमों, प्रशंसकों और आयोजकों के लिए मुश्किल पैदा करेगा लेकिन हम खेल की गरिमा बनाए रखने के लिए ऐसा करने को बाध्य हैं।”

हॉकी महासंघ ने कहा है कि वह ऐसे किसी देश में चैम्पियंस ट्रॉफी जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिता का आयोजन नहीं करा सकता, जहां एक नहीं बल्कि दो-दो हॉकी संस्थाएं काम कर रही हों।

एफआईएच को केंद्रीय खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अजय माकन की पहल पर हॉकी इंडिया (एचआई) और भारतीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) के बीच हुआ समझौता रास नहीं आया है।

इस समझौते के मुताबिक आईएचएफ और एचआई साथ मिलकर देश में हॉकी को संचालित करेंगे लेकिन एफआईएच चाहता है कि यह काम पूर्ण रूप से एचआई के हाथ में होना चाहिए क्योंकि उसने सिर्फ एचआई को मान्यता दे रखी है।

एफआईएच के मुताबिक ऐसे में जबकि भारत से चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीन ली गई है, उसका इस आयोजन में हिस्सा लेने का अधिकार नहीं बनता लेकिन इसके बावजूद वह दक्षिण अफ्रीका में नवम्बर में होने वाले चैम्पियंस चैलेंज में शिरकत करते हुए इसके लिए क्वालीफाई कर सकता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here